

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज ने सोशल मिडिया के जरिए जानकारी दी है कि उनकी पत्नी ने मरीस ने एक बच्ची को जन्म दिया और वो पिता बन चुके है। उन्होंने अपनी बेटी का नाम मोनरो स्काई मिजेनिन रखा है। उनकी बेटी का जन्म 27 मार्च को रात 11 बजकर 40 मिनट में हुआ।
मिज WWE के बडे सुपरस्टार मे एक है वर्तमान समय मे वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है। मिज के साथ-साथ मिज की पत्नी मरीस भी WWE का बडा नाम है। मरीस ने WWE मे काफी समय बाद रैसलमेनिया 32 की अगली रात वापसी की थी और इसके बाद से मिज के साथ बडा रोल निभाया।
मिज और मरीस ने पिछले साल 11 सितंबर को हुए मंडे नाइट राॅ के एपिसोड मे एलान किया था कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले है। इसके बाद से मरीस WWE टीवी से दूर हो गई थी और आखरी बार WWE टीवी मे राॅ की 25वी सालगिरह पर नजर आई थी। मिज और मरीस के माता पिता बनने के बाद WWE ने भी ट्वीट कर दोनो को बधाई दी।
पहले कहा जा रहा था कि मिज के बच्चे का जन्म जन्म 6 अप्रैल को होगा। इसके दो दिन बाद रैसलमेनिया का अयोजन होगा। तो शायद इस वजह से मिज रैसलमेनिया का हिस्सा ना बने। लेकिन अब कोई दिक्कत की बात नहीं है। वो रैसलमेनिया में मौजूद रहेंगे।
फिलहाल मिज के पास अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए कुछ ही दिनो का समय है क्योकि अगले हफ्ते राॅ और उसके कुछ ही दिन बाद रैसलमेनिया है जहा उन्हे अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को ट्रिपल थ्रेट मैच मे सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड करना है।