यामी और पुलकित हुए अलग !


पुलकित सम्राट अब यामी गौतम से भी अलग हो चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इसी के साथ बी टॉउन की एक और जोड़ी टूट गई है। यामी और पुलकित सम्राट उस वक्त करीब आए, जब ये दोनों एक साथ फिल्म ‘सनम रे’ की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म के वक्त ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।खबरों के मुताबिक, सनम रे की शूटिंग के दौरान ही शिमला में यामी और श्वेता के बीच जमकर कहा-सुनी हो गई थी।