यामी गौतम के सोशल मीडिया अकाउंट पर खतरा


‘काबिल’ फेम एक्ट्रेस यामी गौतम ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई है. यामी गौतम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैक करने की कई बार कोशिश की गई है. यामी गौतम ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके ट्विटर एकाउंट को कई बार अलग-अलग डिवाइस से हैक करने की कोशिशें की गई हैं.

यह कोशिश अलग-अलग समय पर की गई हैं, और ऐसा बार-बार करने की कोशिश की गई है. जिसके बाद ही उन्होंने इसके बारे में शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया.

यामी गौतम की शिकायत पर साइबर सेल काम कर रहा है और हैक करने की कोशिश करने के बारे में पता लगाने में टीम जुट गई है. यामी गौतम की टीम का कहना है कि जांच के नतीजे सामने आने पर वे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. हालांकि सूत्रों की मानें तो यह काम उनके किसी करीबी का ही है. हालांकि इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.