

भाजपा को शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से गुजरना है। इससे पहले येदुरप्पा ने दावा किया है कि, ‘वो 101 फीसदी सरकार बनाने जा रहे हैं।’ येदुरप्पा ने कहा कि हमने शांगीरी-ला होटल में विधायकों की मीटिंग रखी है। हमारे पास पूर्ण बहुमत हैं। जितना हम सोच रहे हैं उससे भी कहीं ज्यादा है। हमारे कार्यकर्ता बहुत खुश हैं।”
एक सवाल के जवाब में येदुरप्पा ने कहा कि, ‘वो हमारे साथ हैं। अगर कांग्रेस और जेडीएस के विधायक हमारे साथ नहीं होंगे तो हम बहुमत सिद्ध कैसे करेंगे? हम फ्लोर टेस्ट में 101 फीसदी जीत हासिल करेंगे।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक में बहुमत आंकड़े को लेकर सुनवाई की और भाजपा को शनिवार को शाम चार बजे तक सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया। कर्नाटक मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक डीजीपी को कांग्रेस- जेडीएस विधायकों को सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिए गए हैं। कांग्रेस और जेडीएस ने भाजपा पर उनके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया था।