प्याज का यह फायदा शायद आप भी नहीं जानते होंगे


प्याज को असंख्य बीमारियों के इलाज के लिए प्राकृतिक तौर पर काम मे लिया जाता है और इसके प्रयोग से आपके कान के दर्द से भी राहत मिलती है। कान के दर्द का कारण है संक्रमण, और यह इसके लिए एक बहुत अच्छा नेचुरल एंटीबायोटिक है जो आपकी रसोई घर में भी पाया जाता है। प्याज़ के अंदर मौजूद एंटी एंटीबायोटिक गुण एवं फास्फोरिक एसिड से आपके कान साफ हो सकते है। ऐसा करना एक सस्ता एवं आसान उपाय है। इससे आपको कोई नुकसान नही होता है, परंतु आपको सारी रात प्याज़ की बदबू जरूर परेशान करेगी।

रखेंगे इन बातों का ख्याल तो दांत रहेंगे दीर्घायु तक स्वस्थ

कान दर्द से राहत पाने के लिए दो उपाय-

अगर आपके कानो में भी दर्द है तो सर्वप्रथम आप प्याज लें, और इसका छोटा सा टुकड़ा काटें, फिर उसको आप अपने कान में रख दें।

दूसरे वाले तरीके के लिए, आप एक प्याज का राश निकाल दें और उसे रात को कान में डाल दें आप देखेंगे कि ऐसा करने पर सुबह आपके कानों का दर्द गायब हो जाएगा।