पूरा होगा आपके अपने घर का सपना, करें ये छोटा सा उपाय


शहर हो या गांव हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसका अपना खुद का एक घर हो। अक्सर काम की तलाश में गांव से शहर आने वाले लोग रोजगार और रोटी का जुगाड़ तो कर लेते हैं, मगर लाख कोशिशों के बावजूद खुद का घर नहीं बना पाते। जिंदगी भर मेहनत करने के बाद भी किराए के घर में रहना एक असंतोष की भावना को जन्म देता है। अगर सारी कोशिशे करने के बावजूद अभी भी आपके लिए घर एक सपना ही है तो अब इसके साकार होने का वक्त आ गया है। धार्मिक मान्यतानुसार आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आप जल्द ही खुद के घर के मालिक बन जाएंगे।

जानिए क्या हैं वो उपाय 
रोज सुबह स्नान कर गणेशजी को एक लाल फूल चढ़ाएं। 21 दिन तक मंदिर या घर पर गणेश जी से समस्या निवारण हेतु प्राथना करें।

5 मंगलवार गणेश मंदिर मे गणेशजी को गेहूं व गुड़ चढ़ाएं।

किसी भी मंदिर में एक नीम की लकड़ी का घर निर्मित करवाकर दान करें।

मंगलवार गाय को मसूर की दाल व गुड़ अवश्य खिलाएं।

घर के पूजा स्थल में एक मिट्टी का छोटा घर लाकर रखें और प्रति रविवार उसमें सरसों तेल का दीपक और दीपक पूर्ण होने पर कपूर जलाएं।