सोने के तरीके से भी प्रभावित हो सकता है आपका जीवन


जब व्यक्ति दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को घर लौटता है तो उसकी यही इच्छा होती है कि वह रात को एक सुकून भरी नींद ले। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि आपके सोने का तरीका भी आपके जीवन पर व्यापक असर डालता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

वास्तुशास्‍त्र के अनुसार लड़के और लड़कियों की सोने की दिशा अलग-अलग होती है। लड़कियों के लिए उत्तर पश्चिम दिशा शुभ होती है तो लड़कों को पूर्व और पूर्वोत्तर दिशा में सोना चाहिए। बेड लगाते समय यह भी ध्यान रखें कि बेड किसी भी दीवार से सटा हुआ नहीं हो।

अगर बेड के नीचे सामान रखने की आदत है तो इसे बदल दीजिए। बेड के नीचे रखे हुए सामनों से नकारात्मक उर्जा का संचार होता है जो विवाह में बाधक होता है। अगर बॉक्स वाले पलंग पर सोते हैं तो निश्चित ही बॉक्स में काफी सामान रखते होंगे।

नकरात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए पलंग के चारों पायों के नीचे तांबे का एक स्प्रिंग अथवा एक बाउल में नमक भर कर रखें।