

गुजरात की राजनीति में बीते साल पाटीदार आंदोलन के बाद उभरे हार्दिक पटेल को फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका बुलाया है। गुजराती भाषा के एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार जुकरबर्ग ने 23 वर्षीय पटेल को सिलिकॉन वैली आमंत्रित किया है। डेटा एनालिटिक्स का हवाला देते हुए रिपोर्टों में कहा गया है, ‘कपड़ा और हीरा हब सूरत में हार्दिक पटेल का रिकार्ड तोड़ने वाला प्रचार अभियान ने अपने भाषण के लाइव स्ट्रीम के लिए 37,000 से अधिक ऑनलाइन दर्शकों को आकर्षित किया। अहमदाबाद स्थित ऑनलाइन मेरा न्यूज के अनुार, ’27 नवंबर को फेसबुक पर पटेल के लाइव वार्तालाप को 600,000 से ज्यादा लाइक्स मिले। 5000 से अधिक प्रशंसकों ने अपनी वॉल पर शेयर किया।’
पोर्टल का दावा है कि पाटीदार अनातम आंदोलन समिति (पीएएएस) के नेताओं का दावा है कि 850,000 से ज्यादा फॉलोवर्स सोशल मीडिया हैं। हार्दिक के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 800,000 से ज्यादा लाइक्स हैं, जो बीजेपी के 2.5 मिलियन लाइक्स से एक-तिहाई से भी कम है। हालांकि, पटेल को उनके अंतिम दस रैलियों से 4 मिलियन से अधिक लाइक्स मिलें हैं।’