भारत में लोग गहने-जेवरों में अपने काफी पैसे लगाते हैं. ना सिर्फ ये गहने सुंदरता को बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी लोग गहने खरीदते हैं. सोना हो या चांदी, इसके प्राइस समय के साथ बढ़ते ही जाते हैं. इस वजह से लोग फ्यूचर का फायदा सोच कर गहने खरीदते हैं. भारत में चांदी और सोना वजन के हिसाब से बेचा और खरीदा जाता है. जब आप कोई गहना खरीदते हैं तो उसके साथ मेकिंग चार्जेस और जीएसटी लगाई जाती है. बेचते समय इसे काट कर मेटल की वेल्यू दी जाती है.
कई बार सोने-चांदी की खरीद में लोगों को सुनार उल्लू भी बना देता है. बात अगर सोने की करें तो उसे कैरट में खरीदा जाता है. वहीं चांदी का अलग मापदंड है. लेकिन कई बार खोखले मेटल के अंदर लाह भरकर उसे भारी कर दिया जाता है और उसी के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक शख्स ने वीडियो शेयर किया, जिसमें चांदी के गहने से रेत निकलते देखा जा सकता है. इससे पहले की आप सुनार को गलत कहें, ज़रा इसकी असलियत जान लें.
अंदर से निकली रेत
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस वीडियो में राजस्थानी नेकलेस के अंदर से रेत निकलते देखा जा सकता है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि इस तरह से राजस्थानी सुनार लोगों को उल्लू बनाते हैं. रेत की वजह से चांदी का वजन बढ़ जाता है और उसी के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं. लेकिन लोगों ने इस वीडियो की पोल खोल कर सबको असलियत बता दी.