पोकरण क्षेत्र के गोपालसर, केसुंबला में गुरुवार को राठौड़ वंश की कुलदेवी नागणेची माता कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। केसुंबला में पीछले 2 साल से नागाणा राय का भव्य मंदिर बन रहा था जो वर्तमान में जाकर पुरा बनकर तैयार हो गया है जिसके बाद बुधवार को नागणेची माता धाम नागाणा से अखंड ज्योति लाकर, दो दिन के हवन के बाद, गांव में शोभा यात्रा निकालकर वैदिक मंत्रोसार के साथ गुरुवार को नागणेची माता के मन्दिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापित की गई।मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने मां के भक्ति भरे भजनों के साथ भक्तों का मन मोह लिया।मंदिर में कलश (इंडा) गोविंद सिंह महेचा परिवार व मन्दिर में ध्वजा के लाभार्थी आम्ब सिंह महेचा का परिवार रहा।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पोकरण विधायक मंहत प्रताप पूरी, मंहत रावल पूरी मठाधीश स्वामीजी की ढाणी, टीकमाराम लेगा, प्रधान प्रतिनिधि गिड़ा, जय सिंह उंडू सरपंच, समाज सेवी खेत सिंह उंडु, पहलाद राम सरपंच, हनुमान राम उंडू, खेत सिंह, प्रयाग सिंह, सवाई सिंह, नरपत सिंह, मान सिंह, भभुता राम, हलू राम, पोकर राम सुथार, भागीरथ सुथार सहित सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे

तनेराव सिंह
जैसलमेर