फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी दिनेश आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य निवासी मालियों का बास, आचार्याे का चौक फलौदी पुलिस थाना फलोदी जिला फलोदी को गिरफ्तार किया है। फलोदी जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जिले में चल रहे वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान व स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने के आदेशो की पालना मे जिले के समस्त थानाधिकारीयो को इस आदेष की पालना के निर्देष प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन मे श्री आयुष वशिष्ठ वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे रामेश्वर दयाल थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी के नेतृत्व मे रमेश कुमार कानि0 1149, गोरधनराम कानि 1235 व राजुसिह कानि 589 की टीम गठित की गई थी। थानाधिकारी फलोदी रामेश्वर दयाल के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा इस फरार स्थाई वारंटीयों व गिरफ्तारी वारंटीयों के विरूद्ध तकनीकी डाटाबैस तैयार कर आसूचना एकत्रित की गयी। इस आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर पुलिस थाना फलोदी टीम ने वांछित स्थाई वारंटी दिनेश आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य निवासी मालियों का बास, आचार्याे का चौक फलोदी पुलिस थाना जिला फलोदी को गिरफ्तार किया गया।
रमेश कुमार कानि 1149 पुलिस थाना फलोदी द्वारा विशेष मुखबिर मामुर कर अभियान के दौरान अब तक 97वां स्थाई वारंटी गिरफ्तार करवाकर सराहनीय कार्य किया।