आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत असम के कामरूप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैनात सेक्टर अधिकारियों की आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। कामरूप जिले के अमीनगांव में एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में आयोजित बैठक में, जिले के नंबर 27 समरिया विधानसभा क्षेत्र, नंबर 28 बोको-चयगांव निर्वाचन क्षेत्र, नंबर 29 पलाशबाड़ी निर्वाचन क्षेत्र और नंबर 30 हाजो-शुवालकुची निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इन निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिन मतदान केंद्रों पर अंतर-संरचनात्मक समस्याएं या कि नामों के संशोधन जैसे मुद्दे हैं उसके ऊपर समीक्षा किया गया है। बैठक में इस मुद्दे को जल्द से जल्द निपटाने के लिए पर्याप्त उपाय करने पर जोर दिया गया ताकि सभी केंद्रों पर मतदान सुचारू रूप से हो सके। उल्लेखनीय है कि कामरूप निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 964 मतदान केन्द्र हैं। इन केंद्रों को 120 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है और 120 सेक्टर अधिकारियों को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। आज की बैठक में प्रभारी जिला आयुक्त नरसिंग बे, अतिरिक्त आयुक्त श्यामंत रवि बारा और कमल बरुआ, निर्वाचन अधिकारी मानसप्रतिम बोरा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा के अलावा लोक स्वास्थ्य तकनीकी विभाग, असम राज्य विद्युत वितरण निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी और सेक्टर के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे। प्रत्येक मतदान केंद्र सेक्टर के अधिकारियों को परिसर का निरीक्षण करने और इसकी नवीनतम स्थिति का जायजा लेने के लिए आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा ऐसे केंद्र जहां जल आपूर्ति या अन्य बुनियादी ढांचे के मुद्दे हैं उसे जल्दी ही समाधान के लिए शिक्षा और जन स्वास्थ्य के तकनीकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।