डूंगरपुर, 22 फरवरी/लेखिका व कवयित्री श्रीमती प्रतिज्ञा भट्ट के गीत संग्रह ‘उम्मीदों के दीये’ का विमोचन श्री हरि मन्दिर साबला में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, बेणेश्वर पीठाधीश्वर गोस्वामी महंत श्री अच्युतानंद जी महाराज एवं कथा मर्मज्ञ आचार्य पं. कमलेश शास्त्री ने किया।
यह कार्यक्रम श्री निष्कलंक भगवान प्रन्यास बेणेश्वरधाम, राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र एवं केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय माव संगोष्ठी के अन्तर्गत हुआ।
साहित्यकार श्रीमती प्रतिज्ञा भट्ट के इस गीत संग्रह ‘उम्मीदों के दीये’ का प्रकाशन राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के सहयोग से किया गया है तथा इसमें समाज, जीवन और परिवेश के विभिन्न अनुभवों तथा उत्प्रेरक आयामों पर केन्द्रित कुल 71 गीत समाहित हैं।
गीत संग्रह विमोचन अवसर पर मावजी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अशोक पंड्या के साथ ही साहित्यकार श्री नयनेश जानी, डॉ मालिनी काले, श्री सतीश आचार्य, श्री देवराम साद, श्री मृदुल पुरोहित, श्री राजेन्द्र पानेरी, डॉ. गणेश निनामा, श्रीमती योगिता निनामा, श्री ओम प्रकाश काबरा, श्री देवीलाल जोशी सहित विभिन्न विधाओं के साहित्यकार, इतिहासकार व मावजी फाउंडेशन से जुड़े प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में लेखिका श्रीमती प्रतिज्ञा भट्ट द्वारा “आँचलिक चेतना के आद्य शिखर – संत मावजी“ विषय पर प्रस्तुत सारगर्भित पत्रवाचन सराहा गया।