बीकानेर में 18 से 22 मार्च 2024 तक आयोजित होने जा रहें बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल के चार नाटक मंचित होने जा रहें है. आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र धारणिया ने बताया कि बीकानेर रंगजगत में ऐसा पहली बार होगा. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के रंगमंडल (रेपेट्री) के लगभग चालीस कलाकारों का दल बीकानेर आकर इन चारों नाटको में अभिनय करेगा.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की ओर से बीकानेर थिएटर फेस्टिवल में उनके चारों नाटक बहुचर्चित है और इनके देश विदेश में सैकड़ों शो हो चुके हैं. समारोह में देश के सुप्रसिद्ध निर्देशक और वरिष्ठ रंगकर्मी रामगोपाल बजाज के निर्देशन में नाटक ‘लैला-मजनू’, उषा गांगुली के निर्देशन में नाटक ‘बायेन’, रंगकर्मी और सिनेमा के कलाकार चितरंजन त्रिपाठी के निर्देशन में चर्चित नाटक ‘ताजमहल का टैण्डर’ और राजेश सिंह के निर्देशन में नाटक ‘बाबू जी’ का मंचन किया जाएगा.

समारोह के हंसराज डागा ने बताया कि समारोह को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न कमेटियों का निर्माण किया गया है. डागा ने बताया कि फेस्टिवल में पुस्तक प्रदर्शनी, रंग-चर्चा, किताब विमोचन के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. नाटकों का मंचन हंशा गेस्ट हाउस, टाउन हॉल, रेलवे ऑडिटोरियम और टी एम लालाणी ऑडिटोरियम में होगा. एक समय में एक ही शो होगा, जिससे दर्शकों को सभी नाटक देखने का मौका मिल सके. सभी नाटकों में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा परन्तु सीट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगी.

आयोजन से जुड़े टी एम लालाणी ने बताया बीकानेर थिएटर फेस्टिवल का यह आठवां साल है. बीते सात सालों में फेस्टिवल के माध्यम से बीकानेर में देश के सौ से अधिक चर्चित नाटकों का मंचन हो चुका है. इन सात सालों में देश के लगभग बीस राज्यों के नाट्य दल बीकानेर आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं. फेस्टिवल में रत्ना पाठक शाह, देवेंद्र राज अंकुर, संजना कपूर, राजेंद्र गुप्ता, अखिलेन्द्र मिश्रा, यशपाल शर्मा, नादिरा बब्बर, रवि चतुर्वेदी, के. राजेंद्र, सीमा विश्वास जैसे रंगमंग और सिनेमा के गुणी कलाकार बीकानेर आ चुके हैं.