फलोदी किले के जीर्णोद्धार के दौरान लाखो रुपये खर्च मुख्य द्वार के पास पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल खुदवाया गया है जो पाइप लाइन नही होने से बन्द पड़ा है ।

सामाजिक कार्यकर्ता व किले के संरक्षण के लिए संघर्षरत हेमन्त थानवी ने पुरातत्व विभाग के उप निदेशक को पत्र भेजकर मांग की है कि ठेकेदार से पूरा कार्य करवा कर ट्यूबवेल चालू करवाया जावे। जिससे किले की साफ सफाई हो और पेड़ पौधों को पानी मिल सके ।
उन्होनें कहा कि ट्यूबवेल के बन्द रहने से नकारा हो सकता है अतः अति शीघ्र शुरू किया जावे