फलोदी जिला स्तरीय बैकिंग समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर श्री हरजी लाल अटल की अध्यक्षता में कृषि उपज मण्डी सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिले के बैंको तथा वित्तीय संस्थाओं के 31 दिसम्बर 2023 तक के मूलभूत आंकड़ों की समीक्षा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक संदीप गुप्ता ने बताया की 31 दिसम्बर 2023 के अंत में 30 सितम्बर 2023 की तुलना में कुल में 2.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। उन्होंने बताया की जिले का ऋण जमा अनुपात 156.39 % रहा हैं। बैठक में जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बैंको से लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ऋण संबंधी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को 5 मार्च तक निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी बैंकों को अगले वित्तीय वर्ष में आखरी अवधी तक इंतजार ना करते हुए समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैंकवार समीक्षा करते हुए कम प्रगति रिपोर्ट वाले बैंकों को सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने किसानों की आय को दुगना करने की कार्य योजना,कृषि क्षेत्र के लिए कार्य योजना सहित अन्य कार्यों को लेकर जिले के सभी बैंकों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिए की सभी बैंक अपना योगदान देते हुए लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करें तथा किसी भी ऋण आवेदन को लंबित ना रखें।