विधानसभा चुनाव के बाद अब देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. अप्रैल-मई के महीने में लोकसभा चुनाव होने है. अभी तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग और प्रशासन भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गया है. जोधपुर जिले में बात करें तो ईवीएम मशीनों को तैयार करने का काम इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है.

जोधपुर में करीब 3657 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) तैयार हो रही है जिसमें 3060 ईवीएम तैयार हो चुकी हैं. जिसके लिए बेंगलुरु से 17 इंजीनियरों का एक दल भी जोधपुर पहुंच चुका है. जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल इलेक्शन कमेटी से जुड़े अधिकारियों के साथ जहां बैठके कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे है तो वहीं, इस दौरान अग्रवाल ने बताया बताया कि जोधपुर में सभी ईवीएम को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान दिवस के दिन उपयोग करने के लिए तैयार की जा रही हैं. जोधपुर की पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने वेयरहाउस में इन सभी ईवीएम को इंजीनियर तैयार कर रहे हैं. जहां सभी 17 इंजीनियर अगले एक महीने तक जोधपुर में रहकर करीब 3657 से अधिक ईवीएम को तैयार करेंगे जिसमें प्रतिदिन प्रति इंजीनियर करीब 16 ईवीएम को तैयार कर रहे हैं.