दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज यानि गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट पेश किया गया. उनकी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छह दिन की हिरासत आज यानी 28 मार्च को खत्म हो रही है. राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा था. 21 मार्च को ईडी ने उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे तक पूछताछ की और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

कोर्ट में पेशी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा क‍ि मैं कुछ कहना चाहते हूं और इस बात की कोर्ट से इजाजत मांगी. कोर्ट ने कहा कि आप लिखित में दे द‍ीज‍िए. केजरीवाल ने कहा क‍ि प्लीज मुझे बोलने दीजिए. अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में बोलना शुरू किया. मुझे किसी भी अदालत ने दोषी नहीं पाया है. ईडी और सीबीआई ने हजारों पन्नों की रिपोर्ट लगाई है और मैं ईडी का धन्यवाद देना चाहता हूं. ये केस दो साल से चल रहा है. आप सभी कागजों को पढ़ेंगे तो पूछेंगे कि आखिर मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया?

केजरीवाल ने कहा क‍ि वह ईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं ज‍िन्‍होंने जांच में अभी तक सहयोग किया है. 22 अगस्त 2022 को ED ने ECIR दर्ज किया, मुझको गिरफ्तार किया गया है, मुझे किसी कोर्ट में दोषी नहीं ठहराया गया है. ईडी अब तक 31 हजार दस्तावेज जमा कर चुकी है, मेरा सिर्फ 4 बयान में ज‍िक्र आता है. सीएम अरविंद ने कहा क‍ि सिसोदिया की मौजूदगी में कुछ दस्तावेज दिए गए हैं. मेरे घर पर MLA और बहुत से लोग आते है मुझको क्या पता कि वह क्या खुसुर पुसुर करते हैं?

ईडी ने क‍िया केजरीवाल का व‍िरोध
क्या सिर्फ यह बयान मुझको गिरफ्तार करने के लिए काफी है? कोर्ट ने पूछा कि यह सब आप लिखित में क्यों नहीं दे रहे? केजरीवाल ने कहा कि मै कोर्ट में बोलना चाहता हूं. केजरीवाल ने कहा कि क्या एक मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए यह उचित ग्राउंड है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक बयान रगुंटा का है वह मेरे पास जमीन मांगने आया था, मैने कहा था जमीन एलजी के क्षेत्राध‍िकार का मामला है. ईडी ने अरव‍िंद केजरीवाल के बोलने पर आपत्ति जताई. कोर्ट ने कहा क‍ि केजरीवाल को अगर कुछ कहना है तो वह लिखित बयान कोर्ट को दे दें. केजरीवाल ने कहा कि मुझको बस 5 मिनट दे दें मैं लिखित में भी बयान कोर्ट को दूंगा. केजरीवाल ने कहा कि ईडी के दबाव में लोग गवाह बन रहे हैं और बयान बदल रहे हैं. ईडी ने इसका विरोध किया.