पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को सदर थाने का निरीक्षण कर महिलाओं से मुलाक़ात की। सखी केंद्र की महिलाओं के साथ बैठक लेकर महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं की रोकथाम और उनको जल्द न्याय दिलाने के लिए चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक के पुलिस थाना सदर जैसलमेर पहुँचने पर थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा मालखाना रूम, रेकर्ड रूम, कोत एवं हवालात को चैक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस थाना में पदस्थापित अनुसंधान अधिकारियों की काईम मिटींग ली जाकर जैर अनुसंधान पत्रावलियों का निरीक्षण कर पैण्डिंग प्रकरणों का गुणावगुण के आधार पर त्वरित अनुसंधान कर समय पर निस्तारण के निर्देश दिए गए। थाना पर बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने एवं प्रभावी रात्री गश्त व नाकाबंदी करने तथा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की अधिकाधिक कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। सीएलजी सदस्यों एवं आमजन की समस्याओं को सुना जाकर निराकरण के दिये निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों व सुरक्षा सखियों की थाना पर सीएलजी मिटीगं का आयोजन किया गया जिसमें सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियां व मौजिज लोग शामिल हुए। जिन्हे किसी अनजान द्वारा फोन नम्बर से ओटीपी पुछने पर नही बताने, सड़क दुर्घटना होने पर तुरन्त पुलिस थाना पर सूचना देने व घायल को शीघ्रताशीघ्र नजदीक अस्पताल पहुँचाने, साईबर अपराध के बारे में जागरूक रहने की हिदायत की गई तथा आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाये रखने की हिदायत दी गई। सभी को हल्का क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। जिस पर सभी ने कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखियों एवं आमजन की समस्याओ को सुना जाकर तुरन्त निराकरण के निर्देश दिए गए। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि जैसलमेर जिले में संगठित अपराध और ड्रग्स के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध को रोकने और उनको तुरंत न्याय दिलाने के लिए जैसलमेर पुलिस हमेशा आगे है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हम इस पर काम कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि- लोग संगठित अपराध और ड्रग्स आदि की कोई भी सूचना जैसलमेर पुलिस के साथ साझा करे ताकि हम समय रहते इन लोगों पर शिकंजा कस सके।

एसपी सुधीर चौधरी ने सदर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गार्ड का निरीक्षण भी किया। सदर थाना प्रभारी किशन सिंह चारण ने उन्हें सदर थाने का विजिट करवाया। अपराध के संबन्धित फाइलों और क्राइम आदि को लेकर एसपी चौधरी ने अधिकारियों के आठ बैठक लेकर उन्हे निर्देश भी दिए। इस दौरान सदर थाने में सीएलजी बैठक का भी आयोजन किया गया। सीएलजी बैठक में सखी सेंटर की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और उनके साथ एसपी ने महिलाओं के साथ अपराधों की रोकथाम पर चर्चा की। इस दौरान एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि वे जिले में संगठित अपराध और ड्रग्स को खत्म करना चाहते हैं और इस दिशा में वे सख्ती के साथ काम भी कर रहे हैं, जिसका रिजल्ट बहुत जल्द लोगों को देखने को मिलेगा।