राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रिय करणी सेना ने भजनलाल सरकार की चुनौती बढ़ा दी है। करण सेना का कहना है कि आरोपियों का एनकांउटर किया जाए। क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के 90 दिन बीत गए, लेकिन आज भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। यहां तक कि जिस हथियार से उनकी हत्या की गई। एनआईए आज तक उस हथियार को ढूंढ नहीं पाई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हत्या करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और उनका एनकाउंटर किया जाए। बता दें हाल ही में राजधानी जयपुर में  चित्रकूट स्टेडियम में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। इस श्रद्धांजलि सभा में समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभा के बाद समाज के लोगों ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया था लेकिन पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद घेराव स्थगित कर दिया गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप ने समाज की ओर से ज्ञापन लिया और यह आश्वासन दिया कि उनकी मांगे सरकार तक पहुंचा दी जाएगी। क्षत्रिय करणी सेना और समाज की ओर से 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। चित्रकूट स्टेडियम में क्षेत्रीय करणी सेना की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोगामेड़ी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी भी शामिल हुई।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी शीला सिंह शेखावत न्याय यात्रा निकाल रही हैं। वे हनुमानगढ जिले से जयपुर के लिए पैदल रवाना हुई थी। वे 15 मार्च को जयपुर पहुंचेगी। शीला शेखावत का कहना है कि सुखदेव सिंह सर्व समाज के नेता थे। अगर कोई श्रद्धांजलि सभा करता है या दान पुण्य करता है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। जहां तक बात सरकार से समझौता करने की है तो उन्होंने कोई समझौता नहीं किया है। शीला शेखावत ने कहा कि उनके पति की हत्या हुई है और वे उन्हें न्याय दिलाने के लिए ही यह यात्रा निकाल रही है। अभी 120 किलोमीटर की यात्रा पूरी हुई है। शीला ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे जयपुर आकर मुख्यमंत्री निवास के सामने जौहर यानी आत्मदाह करेंगी।