बीकानेर को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है. यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जिनको देखने और दर्शन के लिए विदेशों से लोग आते हैं. बीकानेर में ऐसा ही एक स्तम्भ है, जहां हजार या लाख नहीं, बल्कि सवा 11 करोड़ से अधिक राम के नाम अंकित किए हुए है. हम लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास राम स्तम्भ की बात कर रहे है. यह राम स्तम्भ रियासत काल से यहां बना हुआ है. इस राम स्तम्भ के दर्शन करने के लिए रोजाना लोग दूर-दूर से आते है.

स्तम्भ में डाली गई राम नाम की पुस्तकें
स्तम्भ की सार संभाल करने वाले व्यवस्थापक श्री भगवान अग्रवाल ने लोकल 18 को बताया कि यह राम स्तम्भ एक मंजिल का बना हुआ है. इस स्तम्भ में राम नाम की पुस्तकें डाली हुई हैं. इसके अलावा इस स्तम्भ के आगे और चौकी के ऊपर राम का नाम लिखा हुआ है. यहां लोग सुबह और शाम श्री राम की आरती और दर्शन करते है. यह काफी समय पहले का बना हुआ है, लेकिन जब यह थोड़ा जर्जर हो गया, तो इसका पुनर्निर्माण करवाया गया और गेट बनाया गया. यह स्तंभ एक तरह से गुम्बंद नुमा बना हुआ है.