राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों में पाउडर वाले दूध की जगर गाय का दूध मिलेगा। कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने सभी जिला एवं ब्लाक कार्यालयों को आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। आदेश में कहा गया है कि राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों पर बोझ कम करने के लिए पाउडर वाले दूध के स्थान पर गाय का दूध सप्लाई करवाया जाए। इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छता अभियान और शौचालयों में नियमित साफ सफाई रखने को लेकर अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आदेश जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया था। इसमें कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीलीटर दूध तथा कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीलीटर दूध उपलब्ध होता था, लेकिन अब पाउडर दूध कि जगह बच्चों को गौमाता का दूध पिलाया जाएगा। बाल गोपाल योजना के तहत मिड-डे मील से जुड़े जिले के प्राइमरी विद्यालय, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों पर राज्य सरकार की ओर से दूध उपलब्ध करवाया जाता है।