बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा पिछले दिनों द केरल स्टोरी को लेकर खूब चर्चा में रहीं. इसके बाद अदा ‘बस्तरः द नक्सल स्टोरी’ में भी नजर आईं. लेकिन, फिल्म को द केरल स्टोरी की तरह सफलता नहीं मिल पाई. पिछले दिनों अदा एक और वजह से चर्चा में थीं. अभिनेत्री कुछ समय पहले दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मुंबई वाले अपार्टमेंट के बाहर नजर आई थीं. एक्ट्रेस को सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के बाहर देखे जाने के बाद ऐसी चर्चा होने लगी कि अभिनेत्री अभिनेता के अपार्टमेंट को या तो खरीदने वाली हैं या फिर यहां वह किराये से रहेंगी. हालांकि, अब तक अदा ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी.

इस खबर ने अगस्त 2023 में फैंस और जनता को परेशान कर दिया था. दरअसल, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. 14 जून, 2020 को सुशांत का शव इसी अपार्टमेंट में पाया गया था. तब से, फ्लैट खाली है. कुछ समय तक शांत रहने के बाद अब अदा ने इस खबर पर अपनी बात रखी है.

सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में अदा शर्मा ने सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के बाहर खुद को देखे जाने पर रिएक्शन देते हुए कहा, ”फिलहाल मैं बस यही कहना चाहूंगी कि मैं सभी के दिलों में रहती हूं. बोलने का एक सही समय होता है. जब मैं वह जगह देखने गई थी तो मीडिया का ध्यान देखकर हैरान रह गई थी. मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं. मुझे अपनी फिल्मों के लिए लोगों की नजरों में रहना पसंद है, लेकिन मैं हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेट रही हूं. मैं अपनी प्राइवेसी की रक्षा करती हूं.”

जब सुशांत सिंह राजपूत के अपार्टमेंट के बेचे जाने की खबर सोशल मीडिया पर आई तो अदा शर्मा इन चर्चों को देखकर कुछ निराश हो गईं. उन्हें लगा कि जो अब नहीं रहा, उसके बारे में बात करना गलत है. उन्होंने कहा- “मैंने यह भी सोचा कि किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करना गलत है जो इस दुनिया में नहीं है, जिसने इतनी खूबसूरत फिल्में की हैं. मैं ऐसी चीजों का समर्थन नहीं करती. वह एक ऐसे अभिनेता थे, जिनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है, इसलिए मैं वह सब कुछ रखना चाहूंगी जहां उनका सम्मान है.”

अदा ने आगे कहा, ‘मुझे लोगों का ढीले-ढाले कमेंट करना पसंद नहीं है…मुझे यह पसंद नहीं आया. मैंने उनके बारे में कुछ कमेंट पढ़े. मेरा मतलब है, आप मुझे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति को ट्रोल न करें जो वहां मौजूद नहीं है या जिसके बारे में बोलने के लिए कोई नहीं है. मैं जल्द ही इस बारे में बोलूंगी कि मैं कहां रहती हूं, लेकिन अभी मैं लाखों लोगों के दिलों में रह रही हूं, वो भी बिना किराये के.’