बीकानेर में गजनेर रोड पर फार्मा ट्रेक ट्रेक्टर एजेंसी व कल्ला पेट्रोल पम्प के ठीक सामने बने ऑफिस में हुई लूट की वारदात को ऐसे अंजाम दिया गया जैसे कोई षडयंत्र पूर्वक खेल खेला गया हो। वरदात को अंजाम देते वक्त उन्हें यह तक पता था कि एडवोकेट सतोष पंवार के एक मात्र पुत्र का देहान्त होने के पश्चात् अपनी माता के घर से अभी बाहर नहीं निकल पा रही है तथा अन्य सहयोगी साथी अधिवक्ता अनू मलखट का सर्दी जुकाम के कारण स्वास्थ्य खराब चल रहा है। तब षडयंत्र पूर्वक तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात घटित होने के बाद प्रार्थिनी के पास प्रार्थिनी के पड़ौसी का फोन आया तब पता चला कि गणेशदान चारण ने प्रार्थिनी के आफिस के ताले तोड़ दिये है व उसमें रखा हुआ सारा सामान, दस्तावेज़ मय नगद 18000/-रूपये को भी लूट कर घटना को अंजाम दे गए। अब पीड़ित आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रही है तो वहीं पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। तो वही प्राथी पूजा मोहता पुत्री श्री जगदीश प्रसाद जाति मोहता माहेश्वरी उम्र 27 साल निवासी देशनोक पीएस देशनोक जिला बीकानेर हाल संयुक्त राज्य निदेशक राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो, बीकानेर राजस्थान कार्यालय एफ 19 प्रथम मंजिल मां पार्वती कोम्पलेक्स रेल्वे स्टेशन के सामने बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर उक्त टाईपशुदा रिपोर्ट पेस की रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिनी ने अपना एक ऑफिस गजनेर रोड पर फार्मा ट्रेक ट्रेक्टर एजेंसी व कल्ला पेट्रोल के ठीक सामने, बीकानेर में बना रखा है। जिस आफिस में उसके साथी अधिवक्ता अन्नु मलखट, संतोष पंवार व उनके एक सहयोगी विनोद भाटी के साथ बैठकर अपना आफिस संचालित कर रही है। इस परिसर को हमारे साथी विनोद भाटी ने धनपत बिहाणी से पिछले 3 वर्षों से किराये पर ले रखा है। जिसकी किराये की तमाम रसीदे विनोद भाटी के नाम से है। प्रार्थिनी की साथी एडवाकेट सतोष पंवार के एकमात्र पुत्र का देहान्त होने के पश्चात् अपनी माता के घर से अभी बाहर नहीं निकल पा रही है तथा अन्य सहयोगी साथी अधिवक्ता अनू मलखट का सर्दी जुकाम के कारण स्वास्थ्य खराब चल रहा है जिसके आज सुबह ही प्रार्थिनी के पास प्रार्थिनी के पड़ौसी के फोन आये, तब पता चला कि गणेशदान चारण ने प्रार्थिनी के आफिस के ताले तोड़ दिये है व उसमें रखा हुआ सारा सामान, दस्तोवज मय नगद 18000/-रूपये को भी चुराकर ले गये है। गणेशदान चारण एक भूमाफिया व्यक्ति है जिसका काम विवादित जमीने खरीदना ही है। प्रार्थिनी को पता चला है कि उक्त आफिस जो कि ग्राम नत्युसर के खसरा नंबर 120, 121 की भूमि में है। उक्त भुमि पर बनी हुई दुकाने मैने व अन्य दुकानदारों ने धनपत बिहाणी से ही किराये पर ली हुई है। गणेशदान चारण व उसके साथियों ने ईशान्सु सोनी पुत्र शिवकुमार सोनी (किशनलाल ज्वैलर्स के.ई.एम. रोड, बीकानेर) के कहने पर ही मेरे आफिस का ताला तोड़ा है। वही निवेदन करते हुए बताया कि गणेशदान चारण व उसके साथियों से मुझ प्रार्थिनी का आफिस का सामान, 18000/-रूपये नगद व दस्तावेजात व उक्त आफिस का कब्जा मुझे दिलवाया जावें।