जोधपुर ग्रामीण। राजस्थान ग्रामीण पत्रकार संगठन के निदेशक गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि लड़का लड़की के भेद को मिटाते हुए महिलाएं सर्वांगीण विकास में आगे बढ़े । तथा स्वयं का रोजगार पैदा कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करें।
राजस्थान ग्रामीण पत्रकार संगठन के निदेशक मंगलवार को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत संचालित समूह के ग्राम संगठन प्रेम राजीविका महिला ग्राम संगठन बाङा खुर्द के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्र में पुरुषों के बराबर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देने का ही परिणाम है कि आज महिलाएं राष्ट्रीय विकास के लिए पुरुषों के बराबर भागीदारी निभा रही है। उन्होंने प्रेम राजिविका महिला ग्राम संगठन बाङा खुर्द में महिलाओं के हिस्सा लेने पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीण महिलाएं अपने समूह बनाकर स्वयं का रोजगार प्राप्त कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं।
इनका हुआ सम्मान:
प्रेम राजीविका महिला ग्राम संगठन के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड पंच कमला कवंर राजपुरोहित,मंजु कवंर , पपु कवंर ,कौशल्या गोस्वामी को माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया।
यह भी रहे उपस्थित: उद्घाटन कार्यक्रम में पीपाङ शहर ब्लॉक के रिया कलस्टर प्रभारी प्रेम कंवर राजपुरोहित, निरमा विश्नोई, वी ओ सीआरपी शारदा,पुष्पा, आशा,सहित कई महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।