संगरिया 19 फरवरी 2024 को भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर द्वितीय द्वारा पंचायत समिति सभागार संगरिया में टिब्बी व संगरिया तहसील के ग्राम सरपंच और ग्रामविकास अधिकारियों की भारतीय मानको की अनुपालना हेतु संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन महावीर उपाध्याय जीवन धारा संस्थान ने आई एस आई के उत्पाद नकली असली की पहचान करना सिखाया, सीएमएल नम्बर वास्तविक है या नही बीआईएस केअर अप्प को एंड्रॉयड ओर एप्पल दोनों फोन पर डाउनलोड कर उत्पादों की पूरी जानकारी देख सकता है प्रमाणिकता की जांच कर सकता है इसी क्रम में रिसोर्स पर्सन उपभोक्ता संरक्षण व सुरक्षा समिति के योगेश पालीवाल ने बताया कि आपको बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर बहुत उपयोगी सूचनाएं मिलेंगी यदि सीएमएल नम्बर अमान्य पाया जाता है तो इस एप्प का उपयोग करके शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है इसी क्रम में विकास अधिकारी राजेंद्रसिंह जोहम ने सभी ग्राम सरपंचो व ग्राम विकास अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो को एप्प का इस्तेमाल करने व लोगो को भी प्रोत्साहित करने के लिए कहा,इसी क्रम में पवन कुमार सतीजा अतिरिक्त विकास अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करे ,यसस्वी सरपंच अभियान के बारे में ‘गांव बढ़ेगा देश बनेगा’ का उद्देश्य लेते हुवे अल्ट्राटेक सीमेंट से निमेष लाता ने भी संबोधित किया संचालन मनोज जोशी ने किया।