करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह मनाया गया।समापन समारोह का प्रारंभ उप प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकांता सुडिया और वरिष्ठ व्याख्याता श्री मोहन दान देपावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।यह शिविर दिनांक 13 फरवरी 2024 से 19 फरवरी 2024 तक आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना देशनोक इकाई के शिविर एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कक्षा 12 के स्वयंसेवकों ने अनेक गतिविधियों में भाग लिया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती चंद्रकांता सुडिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बच्चों को अवगत कराया ।‌ श्री मुकेश सोनी वरिष्ठ व्याख्याता ने बच्चों को राष्ट्र सेवा के कार्यों में तत्पर रहने की प्रेरणा दी तथा स्वयंसेवकों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों के महत्व के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम में शिविर के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में श्री धर्मेन्द्र गोदारा, श्रीमती तनुजा गर्ग, श्री जोगेंद्र वासु, श्री बाबू खान, श्री सांवर लाल कुमावत सहित समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रही।शिविर में अनेक प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गई जिसमें‌ स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर एवं वाटिका की स्वच्छता, पौधारोपण एवं श्रमदान, कच्ची बस्ती की सफाई अभियान आदि कार्य किए गए। सभी स्वयंसेवकों की उपस्थिति ली गई तथा कार्यक्रम में नाश्ते, चाय , भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम प्रभारी श्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया और श्रमदान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।