रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 2 ट्रेनों में अस्थायी एसी डिब्बों की बढ़ोतरी की है। इसके तहत यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 थर्ड एसी एक्स्ट्रा डिब्बे अस्थायी तौर पर 1 मार्च से बढ़ाए जा रहे हैं। ये सुविधा 1 अप्रैल तक रहेगी। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-साबरमती-जोधपुर और साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेल सेवा में 2 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। ये सुविधा रेल में यात्रियों के बढ़ते यात्री भार के चलते की गई है। इससे यात्रियों को करीब 1 महीने के लिए 2 अस्थायी थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे मिलने से यात्रा में काफी सुविधा मिल सकेगी।

1. गाड़ी संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेल सेवा में जोधपुर से दिनांक 01.03.24 से 31.03.24 तक और साबरमती से दिनांक 03.03.24 से 02.04.24 तक 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेल सेवा में साबरमती से दिनांक 01.03.24 से 31.03.54 तक और जैसलमेर से दिनांक 02.03.24 से 01.04.24 तक 02 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

तनेराव सिंह
जैसलमेर