प्रार्थी कुन्दनलाल पुत्र जीवणाराम जाति प्रजापत निवासी गांव कनोई हाल अचलवंशी कॉलोनी जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर पर रिपोर्ट पेश की कि मेरे मकान अंचलवंशी कॉलोनी जैसलमेर में मकान के आगे दिनांक 16.03.2024 रात्री में 11 बजे मैने मेरी गाडी खडी की थी, सुबह उठने पर बाह देखा तो घर के आगे गाडी नही थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वाहन चोरी की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर महेन्द्रसिंह राजवी के निर्देशन में राजेश कुमार शर्मा वृताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में सवाईसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज चैक कर मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश कर, आसूचना संकलन कर प्रकरण का त्वरित खुलासा कर मुल्जिम पवन कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी नाईयों का वास, चांडासर, गजनेर पैलेस, पुलिस थाना गजनेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। मुल्जिम के कब्जे से चोरी गई बोलेरो एसएलएक्स वाहन जब्त की गई। मुल्जिम को बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं। गिरफतारसुदा आरोपी पवन कुमार द्वारा पूर्व में दिनांक 16.02.2024 को जैसलमेर शहर से बोलेरो कैम्पर गाड़ी चुराने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।