श्री गोतम सभा जोधपुर
लगभग 3 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा
देवी अहल्या आरोग्य भवन
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने aiims अस्पताल के सामने श्री गौतम सभा जोधपुर संभाग की टीम ने अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा के निर्देशन में समाज के भामाशाहों के अपार सहयोग के साथ अनूठा उदाहरण पेश किया

लगभग 3 करोड़ की लागत से बनेगा देवी अहल्या आरोग्य भवन
1-1 लाख के 170 भामाशाहों का मिला आर्थिक सहयोग
अप्रैल 2025 तक बनकर समाज को सुपुर्द होगा तीन मंजिला आरोग्य भवन
जोधपुर में एम्स अस्पताल के सामने विभिन समाज के बने आरोग्य भवन
सुदर्शन सेवा संस्थान से प्रेरणा लेकर उसी के ठीक पास में 45*90 … वर्ग गज में बनेगा देवी अहल्या आरोग्य भवन
भूमिदान के लिए मिला 1-1 लाख के 170 भामाशाहों का आर्थिक सहयोग
कमरा निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए का समाज बंधुओं ने दिया आर्थिक सहयोग
चिकित्सा कारणों से सम्पूर्ण भारतवर्ष से आने वाले समाज बंधुओं के लिए ठहरने को मिलेगी सुविधा
पार्किंग लग्जरी कमरे अटैच लेट बाथ किचन लिफ्ट कॉन्फ्रेंस हॉल सहित सुविधायुक्त बनेगा आरोग्य भवन
रहने के लिए समाज बंधुओं को न्यूनतम शुल्क पर मिलेगा प्राथमिकता
अन्य जरूरतमंद को रहने के लिए तय शुल्क के साथ दी जाएगी सुविधा

गौतम सभा के मंत्री दुष्यंत राणेजा ने बताया कि सम्पूर्ण भारतवर्ष से चिकित्सा कारणों से आने वाले समाज बंधुओं के लिए विशेष सुविधा के साथ aiims अस्पताल के सामने सुदर्शन सेवा संस्थान के पास … वर्ग गज भूमि पर देवी अहल्या आरोग्य भवन मार्च 2024 से शुरू किया जाकर मार्च 2025 तक तैयार करके समाज की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा।
इस भवन के निर्माण के लिए समाज के भामाशाहों का भूमि क्रय हेतु 1-1 लाख के 170 भामाशाहों अपार सहयोग मिला
और कमरा निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए एवं विशेष सहयोग के लिए 11 लाख व 21 लाख तक का भी सहयोग मिला
अध्यक्ष माधोप्रकाश जाजड़ा ने बताया कि दूर दराज से अस्पताल के काम से आने वाले समाज बंधुओ को मरीज के साथ आने वाले परिजनों को रहने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है महंगी होटलों में रहना पड़ता है जिसके लिए आरोग्य भवन बनाया जा रहा है ताकि न्यूनतम खर्चे पर इलाज के साथ रहना भी हो सके।
मौजिज समाज बंधुओं की सलाह व भामाशाहों के सहयोग के साथ गौतम सभा कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया ।
इसमे सहयोग के लिए समाज बंधुओं में जबरदस्त उत्साह है
सहयोग देने वाले भामाशाहों का जितना आभार प्रगट कर सकते है उतना ही कम है
आरोग्य भवन का निर्माण मार्च 2024 में शुभारम्भ करके मार्च 2025 में तैयार करके समाज की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा
जिसके लिए टेंडर की सामान्य प्रक्रिया को पूर्ण करके अगले कुछ दिनों में टेंडर निकाल दिया जाएगा और निर्माण में क्वालिटी के साथ किसी भी प्रकार से कोई समझौता नही किया जाएगा
समाज ने मुझे और मेरी टीम पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने की कोसिष ही नही बल्कि खरा उतर कर बताएंगे।
मेरा एक ही लक्ष्य है कि समाज ने मुझे जो अध्यक्ष की जिमेदारी दी है तो मैं समाज को एक नई प्रोपर्टी के साथ चिकित्सा सुविधा में दूरदराज से आने वाले मरीजों व परिजनों को जोधपुर में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़े जिसके लिए मेने मेरी टीम का साथ दिन रात मेहनत करके समाज के भामाशाहों से आर्थिक सहयोग इकठा करके समाज की धरोहर समाज को सुपुर्द करने का लक्ष्य है ।

ग्रामीण संगठन मंत्री अमृत पंचारिया धोलासर ने बताया कि विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले समाज बंधुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है और सहयोग भी ग्रामीण क्षेत्र के समाज बंधुओं ने बढ़चढ़ कर कर रहे है। जो समाज बंधु अपने व्यापार के कारण अन्य प्रदेशो में रहते है उनके अंदर सहयोग की भावना और समाज के लिए कुछ कर गुजरने को चाहत रहती है उनका विशेष सहयोग मिल रहा है
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ समाज के लिए कुछ नया करने का हमेशा उत्साह रहता है।
सदस्यता के लिए आह्वान
गौतम सभा के ग्रामीण संगठन मंत्री अमृत पंचारिया धोलासर ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि गौतम सभा गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज की बड़ी संस्था है और इसमे ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को आगे आकर सदस्यता ग्रहण करनी चाहिए प्रत्येक परिवार से गौतम सभा का आजीवन सदस्य हो जिससे सामाजिक निर्णयों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सकें।
मजबूत समाज के निर्माण के लिए युवाओं को जागरूक होकर आगे आना चाहिए।
पंचारिया ने बताया कि वर्तमान समय मे पारिवारिक रिवाजो में नए नए रिवाज का चलन शुरू हो रहा है जो एक सामान्य परिवार के लिए और समाज के लिए नुकसानदायक है शादी विवाह और अन्य आयोजनों में फिजूल खर्ची से हमे बचना चाहिए देखादेखी के चक्कर मे सामान्य परिवार का समाज बंधु अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है और उसे भी देखादेखी के कारण नए नए रिवाज मजबूरी में करने पड़ते है।
आजकल हल्दी रश्म का अनोखा रिवाज चल पड़ा है जो सम्पूर्ण विवाह के खर्चे में केवल हल्दी रश्म ही हो पाती है हम सभी युवाओं को जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे फिजूल खर्ची से बचना चाहिए।
विवाह, ओसर, मोसर जैसे रिवाजो में अनेकों प्रकार मिठाई के साथ मे खूब सारे व्यंजन बनाएं जाते है जो समाज के लिए आने वाले समय मे घातक होगा
गौतम सभा का शुरू से ही यही ध्येय रहा है कि समाज के रीति रिवाज जरूर करें लेकिन इन रीति रिवाजों को आयोजनों का रूप देकर फिजुल खर्ची नही करे।
ब्राह्मण समाज से प्रेरणा लेकर अन्य समाज भी अपनी दैनिक दिनचर्या करता है इसलिए ब्राह्मण समाज को ही आगे आकर फिजूल खर्ची, सामाजिक कुरीतियां, सगाई में बड़े कार्यकरण, तिलक दस्तूरी में टिका, विवाह में दहेज, अनेक प्रकार के मिठाई के व्यंजन और नशीले पदार्थो से ऊपर उठकर हमारी भारतीय संस्कृति और हिन्दू धर्म के रीति रिवाज के अनुसार ही सामान्यतौर पर कम खर्चे में ही पारिवारिक आयोजन करने होंगे जिसके लिए में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से अपील करूंगा कि आप सभी आगे आकर समाज मे जागरूकता अभियान चलाए और स्वयं के घर से इस अभियान को गति दे।
आजकल युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है मेरा उनसे विशेष निवेदन है कि आप नशे जैसी आदतों से दूर रहे।
समाज की छात्राओं, युवतियों और महिलाओं से विशेष निवेदन है कि हमारी परम्परा और संस्कृति को महत्व देवे अपना पहनावा संस्कारी हो, इंस्टाग्राम, रील के चक्कर मे अच्छे अच्छे परिवार उजड़ गए है
मोबाइल को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल नही करे
इंस्टाग्राम और रील बर्बादी का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है परिजनों से निवेदन है कि अपनी लड़की को विवाह से पहले पर्सनल मोबाइल फोन नही दिलावे।
बच्चो को मोबाइल से दूर रखें।
अध्यक्ष जाजड़ा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि
गौतम सभा की पूरी टीम ने मेहनत की और समाज बंधुओं का विशेष सहयोग रहा जिसमे बुजुर्गों वरिष्ठजनों व गौतम सभा के पूर्व पदाधिकारियों का अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है इन सभी के सहयोग और मेहनत के साथ मजबूत निर्णय की क्षमता से ही यह कार्य आज संभव होने का रहा है।
भवदीय

दुष्यंत राणेजा
मंत्री
श्री गौतम सभा, जोधपुर