बीकानेर पुलिस ने अफीम तस्करी में शामिल ट्रेनी थानेदार रमेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. अफीम तस्करी के इस मामले में ट्रेनी थानेदार के दो रिश्तेदारों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है. यह ट्रेनी थानेदार अपने प्रशिक्षण काल में बीकानेर पुलिस लाइन में पदस्थापित था. ट्रेनी थानेदार रमेश बिश्नोई की अफीम तस्करी के मामले में भूमिका संदेहास्पद होने पर उसे पहले ही संस्पेड कर दिया गया था. अब उसकी भूमिका का पूरा खुलासा होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे चार दिन के रिमांड पर लिया गया है.
दरअसल पांचू थाना पुलिस ने बीते रविवार को भारतमाता एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में अफीम ले जाते दो तस्करों को पकड़ा था. जोधपुर के ओसियां के सामराऊ गांव निवासी पुखराज बिश्नोई व भाकरी निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई से 66 ग्राम अफीम और 22 हजार की नगदी बरामद हुई थी. पुलिस ने उनको पांचू थाने लाई और पूछताछ की. इस दौरान उन दोनों तस्करों की पैरवी करने और छुड़ाने के लिए ट्रेनी थाने रमेश बिश्नाई वहां पहुंच गया.
बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात था
ट्रेनी थानेदार रमेश बिश्नोई अपने प्रशिक्षण काल में बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात था. वह आरोपियों की पैरवी करने रात को ही बीकानेर से पांचू थाने में पहुंच गया. उसने वहां थाना स्टाफ को ‘मैनेज’ करने की कोशिश की. वह सोमवार को सुबह तक वहीं डेरा डाले रहा. इस बीच सुबह पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी वहां पहुंच गई. उन्होंने ट्रेनी थानेदार को वहां देखकर इस बारे में पूछताछ की. पूरी घटना सामने आने पर एसपी गौतम ने ट्रेनी थानेदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया और उसकी इस मामले में भूमिका की जांच करने के आदेश दिए थे.
पहले पकड़े गए दोनों आरोपी थानेदार के रिश्तेदार हैं
सीओ नोखा हिमांशु शर्मा ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि पुलिस लाइन में पोस्टेड प्रशिक्षु एसआई रमेश बिश्नोई इस अफीम तस्करी में शामिल था. उसी ने दोनों आरोपियों से अफीम मंगवाई थी. दोनों आरोपी से उसकी रिश्तेदारी है. जांच में पाया गया है कि वह अफीम की खरीद फरोख्त में संलिप्त है. इस पर जांच अधिकारी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कार में अफीम लेकर पहुंचे दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की थी. बाद में उसे अब दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. वहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.