बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ी रही हैं कि वह बहुत जल्द पॉलिटिक्स जॉइन करने वाले हैं. अब इस मामले में एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ-साफ कह दिया कि वह राजनीति में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी वह पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने का मन बनाते हैं तो खुद इसका ऐलान करेंगे.

संजय दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राजनीति जॉइन करने वाली अफवाहों पर विराम लगा दिया है. संजय दत्त ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं और ना ही चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अगर मैं राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं, तो मैं इसे लेकर पहला ऐलान मैं खुद करूंगा. कृपया अभी तक मुझे लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, उन पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें’.

 

पहले भी उड़ी चुकी है राजनीति में जाने की अफवाह
इससे पहले भी एक बार संजय दत्त राजनीति में आने की अफवाहों को खारिज कर चुके हैं. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में संजय दत्त महाराष्ट्र के मंत्री महादेव जानकर के इस दावे का खंडन किया था कि वह उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होंगे. संजय के दिवंगत पिता और एक्टर सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी से सांसद थे.

कुछ दिनों पहले कंगना रनौत और गोविंदा ने पॉलिटिक्स में एंट्री मारी है. कंगना मंडी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं, गोविंदा एकनाथ शिंदे की राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए हैं.

इन फिल्मों में नजर आएंगे संजय दत्त
वर्क फ्रंट की बात करें संजय दत्त बहुत जल्द साइंस-फिक्शन हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में नजर आएंगे, जिसमें सनी सिंह, मौनी रॉय और पलक तिवारी भी हैं. इसके अलावा संजय दत्त के पास ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल और दिशा पटानी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. ‘वेलकम टू द जंगल’ 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.