जिले के रामगढ़ गांव के पास तिबनसर गांव में बुधवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग लगते देख पड़ोसी इकट्ठे हुए और आग को बुझाने के प्रयास किए। मगर कच्चे झोपड़े की आग लगातार फैलती रही। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।

तिबनसर निवासी मेहराब खान ने बताया कि आग बुधवार सुबह करीब 11 बजे सलीम खान के घर लगी। उस समय घर में कोई नहीं था। सभी फसल की कटाई के लिए 60 किमी दूर खेतों में गए हुए हैं। आग की सूचना पर पटवारी निर्मल कुमावत मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।

मेहराब खान ने बताया कि सलीम खान के घर ताला लगा हुआ था और सभी लोग खेतों में फसल कटाई के लिए गए थे, उसी दौरान आग लगी। आग लगती देख सभी पड़ोसी भागकर आए और आग को बुझाने के प्रयास किए। मगर संसाधनों के अभाव में आग को बुझाने में सक्षम नहीं हुए। आग से घर में रखा घरेलू सामान, अनाज आदि जल गए। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आग की सूचना पर पटवारी निर्मल कुमावत ने मौका मुआयना किया।