मोहनगढ़ बस स्टैंड में 2 दुकानदार किराना की आड़ में डोडा-पोस्त बेचते गिरफ्तार किए गए। मोहनगढ़ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथों दोनों को पकड़ा। पुलिस बस स्टैंड पहुंची तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दबोचा और उनके कब्जे से करीब 12.50 किलो डोडा पोस्त बरामद किया। मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनगढ़ कस्बे में दो दुकानदार किराना के व्यापार की आड़ में डोडा पोस्त भी बेचने का काम करते हैं। मोहनगढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम के साथ मंगलवार शाम बस स्टेंड में दोनों दुकानों पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों दुकानदार राजू उर्फ राजा सिंह और मेराज सिंह भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों की दुकानों से अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया।

प्रेम प्रकाश ने बताया कि राजू उर्फ राजा सिंह निवासी चक सात एमजीएम रोजड़ी अनूपगढ़ के कब्जे से 9.60 किलो व मेराज सिंह निवासी सरदारपुरा मोहनगढ़ के कब्जे से 2.90 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया।

दोनों को मोहनगढ़ थाने लाया गया जहां उनको एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। मोहनगढ़ पुलिस ने दोनों को आज जैसलमेर स्थित कोर्ट में पेश किया जहां उनको पीसी रिमांड पर दिया गया। अब पुलिस दोनों से डोडा-पोस्त कि तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पूछताछ कर रही है। प्रेम प्रकाश ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है।