तहसील उपखंड की ग्राम पंचायत सीगौर कलां गांव के सुदामा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। जिसमें विद्यालय के संचालक बलवीर बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को चहुं और प्रसिद्ध राजीव गांधी संग्रहालय, चंबल रिवर कोटा, जोगणिया माता भीलवाड़ा, सांवलिया सेठ चित्तौड़गढ़, आदि पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए लोक साहित्य,धार्मिक स्थल, पुरातत्व विभाग, राजस्थानी लोक संस्कृति, पौराणिक एवं ऐतिहासिक विरासत की जानकारी के साथ छात्र-छात्राओं ने खूब लुफ्त उठायें। यह शैक्षिक भ्रमण छात्र-छात्राओं के संपर्क व्यक्तित्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विद्यालय स्टाफ की सपना शर्मा ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण करने से छात्र-छात्राओं को इतिहास एवं संस्कृति को बेहतर ढंग से समझना में मदद मिलती है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार बेरवा, जितेंद्र चौधरी, बृजेश बेरवा,ज्योति सेन, हरिओम बेरवा,गिर्राज बेरवा,रणवीर गुर्जर निधि शर्मा,चिरंजीवी बैरवा सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।