माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01.03.2024 को श्री महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय के मेटरनिटी होम का मासिक निरीक्षण किया।
दौराने निरीक्षण चिकित्सालय में मातृत्व देखभाल केन्द्र एवं बीमार नवजात देखभाल इकाई, लेबर रूम में एएनसी, एसएनसीयू में रेडियन्ट हीट वार्म की उपलब्धता, एएनएम व नर्सिंग के क्वार्टर, पैरामेडिकल स्टॉप की उपलब्धता आदि के संबंध में जांच की गई।
दौराने निरीक्षण मेटरनिटी होम में 18 में से 2 सीसीटीवी कैमरा खराब पाए गए एवं 14 इन्क्यूबेटर में से 12 सही अवस्था में पाये गये तथा 2 खराब अवस्था में पाए गए तथा साफ-सफाई भी सही नही पाई गई, कोरिडॉर में जगह-जगह पानी फैला हुआ पाया गया जिसके कारण मेटरनिटी होम में दुर्गन्ध आ रही थी। चिकित्सालय में उपस्थित मरीजों द्वारा साफ-सफाई प्रतिदिन नहीं होना बताया गया तथा आज निरीक्षण दिवस को ही 3 दिन में साफ-सफाई होना बताया गया। वार्ड्स में मरीजों के गद्दे और बेडशीट गंदी अवस्था में पाए गए। इस संबंध में लेबर रूम व एसएनसीयू यूनिट की समय-समय पर सोडियम हाइपोक्लोरेक सोल्यूशन (क्लोरीन सोल्यूशन) से पौंछा लगाकर साफ-सफाई करने के निर्देश प्रदान किये।
साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित योजनाएं जननी सुरक्षा योजना, मुस्कान योजना एवं लक्ष्य योजना का लाभ देने, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के पश्चात उन्हें पौष्टिक आहार देने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच, आयरन की गोलियां आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री अश्विनी सक्सैना द्वारा मेटरनिटी होम में गार्ड पर्याप्त अवस्था में नहीं होना जाहिर किया। मेटरनिटी होम में 8 सुरक्षा गार्ड कार्यरत होना जाहिर किया, जिसमें से निरीक्षण के दौरान केवल एक महिला गार्ड उपस्थित पाई गई, जिसने सुरक्षाकर्मी की ड्रेस नहीं पहनी हुई थी। उक्त संबंध में संबंधित को पत्र जारी करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री अश्विनी सक्सैना सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे