बीते कुछ दशकों में एमबीए करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. उसी के साथ देशभर में कई एमबीए कॉलेज भी खुल गए हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए टॉप एमबीए कॉलेज का चयन कर पाना आसान नहीं है. अगर आप देश के टॉप बिजनेस स्कूल (Top Business School) से एमबीए यानी मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इंस्टीट्यूट की रैंकिंग चेक करके ही एडमिशन लें.

एमबीए को शानदार करियर ऑप्शन की लिस्ट में शामिल किया जाता है (MBA Career Options). अच्छे कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करके बढ़िया कंपनी में लाखों के सैलरी पैकेज पर नौकरी मिल सकती है. आईआईएम को भारत का टॉप एमबीए कॉलेज माना जाता है. इसमें व अन्य टॉप बिजनेस स्कूल में दाखिले के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है (CAT Exam). जानिए एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए कौन सी परीक्षाएं पास करनी होती हैं (MBA Entrance Exam).

MBA Entrance Exams: एमबीए एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद एमबीए कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इसके लिए CAT, MAT, GMAT, XAT, CMAT एग्जाम पास करना जरूरी है. कई संस्थान खुद के एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित करते हैं. ज्यादातर शीर्ष एमबीए कॉलेज में दाखिले के लिए एमबीए एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट में शामिल कोई भी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में कैट परीक्षा स्कोर के जरिए दाखिला मिलता है.

Top MBA Colleges: देश के टॉप एमबीए संस्थान
उच्च शिक्षा के लिए किसी संस्थान में दाखिला लेने से पहले NIRF रैंकिंग जरूर चेक करें. इससे आपको टॉप एमबीए कॉलेज, वहां के प्लेसमेंट, पैकेज व अन्य सुविधाओं की जानकारी मिल जाएगी. NIRF Ranking 2023 के हिसाब से ये हैं देश के टॉप एमबीए कॉलेज-

1- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद (IIMA)

2- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु (IIMB)

3- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझिकोड (IIMK)

4- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (IIMC)

5- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIMD)

6- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (IIML)

7- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई

8- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर (IIM Indore)

9- एक्सएलआरआई- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर (XLRI)

10- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई (IITB)