फलोदी- जिला मुख्यालय पर शहर के मुख्य मार्ग राजकीय अस्पताल, कचहरी रोड, सीनियर स्कूल तथा जयनारायण व्यास सर्किल के आस पास दस दिन पूर्व जिलाकलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेशों से हटाए गए दुकानदारों व ठेले वालो के अतिक्रमण दो दिन से वापस हो गए। जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
फलोदी शहर के भीतर जाने वाले राजकीय जिला अस्पताल से कचहरी रोड , सीनियर स्कूल से जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए शहर के भीतर मुख्य बाजार को जाने वाले मार्ग पर फल, सब्जी, फ़ास्ट फ़ूड और अन्य ठेले वाले तथा सामने दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से आम सड़क पर अतिक्रमण कर देने से इस मार्ग ओर रोजाना जाम लगा रहता है, इस वजह से यहाँ आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लग जाता है। ऐसे अतिक्रमण से इस मार्ग पर दिन में हर समय जाम लगा रहता है। रास्ते जाम हो जाने के कारण कई वाहन चालकों तथा आपस मे झगड़ा भी हो जाता है वहीं आमजन, मरीज, वरिष्ठजन, एम्बुलेंस तथा अन्य वाहनों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। जिला कलेक्टर एवम एसपी के आदेश भी हुए धराशाही- पिछले दिनों जिलास्तरीय जन सुनवाई तथा सीएलजी बैठक के दौरान आमजन द्वारा जिलाकलेक्टर फलोदी ओर पुलिस अधीक्षक फलोदी को शिकायत करने पर उनके द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और थानाधिकारी फलोदी, उपखण्ड अधिकारी फलोदी तथा आयुक्त नगरपरिषद फलोदी के अलग अलग आदेश पर इस सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया , लेकिन मात्र एक सप्ताह में ही इन आदेशों की धज्जियां उड़ा गई ओर फिर से इस मुख्य सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हो गए। जिस कारण आमजन को फिर से परेशानी होने लगी है।
क्या कहते है अधिकारी
इस जगह से कुछ दिन पूर्व उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद अतिक्रमण हटवाए गए थे, लेकिन अब वापस लोगों ने ठेले लगाकर तथा दुकानों के आगे सामान रखकर रास्ते का अतिक्रमण किया है जिसे आज ही हटवाने की कार्यवाही करवाई जा रही है।
सुनील कुमार पँवार ( उपखण्ड अधिकारी फलोदी)