भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर शहर की लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बैठक और फागोत्सव का कार्यक्रम होटल वृंदावन में रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड ने की, वही कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की लाभार्थी संपर्क अभियान संयोजिका श्रीमती सुमन जैन ने मोर्चा की सभी बहनों को लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए निर्देशित किया। बीकानेर के सभी 10 मंडलों की प्रभारी नियुक्त की गई और उन सभी प्रभारी को अपनी अपनी टीम गठित करने का सुझाव दिया। अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ ने आह्वान किया कि मोदी जी की सरकार एक बार फिर से लानी है इसलिए सबको कमर कसकर चुनाव के लिए तैयार रहना है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री श्रीमती सरिता नाहटा ने अबकी बार 400 पार का नारा लगाकर सभी को संकल्प दिलवाया कि महिला मोर्चा की सभी बहने चुनाव में बढ़-चढ़कर मेहनत करेंगी।पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा बिस्सा ने अर्जुन राम जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सबसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से वोट डलवाने की अपील की। वहीं भारती जी अरोड़ा ने भी जनसंपर्क के माध्यम से हर एक घर तक जाना है इस बात पर जोर दिया। महामंत्री इंदिरा व्यास ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इसके बाद फागोत्सव का कार्यक्रम सभी बहनों ने बहुत ही उत्साह और जोश से मनाया। कार्यक्रम के पश्चात जलपान की व्यवस्था भी की गई।
कार्यक्रम में ,श्रीमती निर्मला खत्री, मंडल उपाध्यक्ष संगीता शेखावत मंजुलता रावत, सुनीता जी हटीला, राजकुमारी जी मारु, इंदु जी वर्मा, कविता शर्मा सरिता जी आंचलिया , उपासना जैन, झमकूजी मारु,मंडल अध्यक्ष राधा जी खत्री ,श्रीमती सुमन जोशी, भानु आनंद,प्रिया गिड़वानी, तारा जी सोनी , राजश्री कच्छावा, सुधा जी आचार्य, वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पा जी गहलोत छाया जी गुप्ता सरस्वती जी सभी मंडलों की कार्य कारिणी बहनें, शक्ति केंद्र संयोजक आदि उपस्थित रहीं।