श्री सती माता गौ सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित महादेव गौशाला के बीमार पीड़ित एवं दुघर्टनाग्रस्त गौवंश वार्ड का वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमेर सिंह रावत ने शाम 7 बजे निरश्रण किया । बीमार वार्ड में सभी बिमारी गौवंश के चारे पानी की व्यवस्था एकदम सही मिली, वार्ड में रात्रि कालीन समय में लाइट भी चालु मिली, बीमार वार्ड की सफाई भी सही थी, जिन गौवंश के घाव थे उप पर व्यवस्थित पट्टीया की हुई थी, चलने फिरने में असमर्थ गौवंश को बैठे रहने में समस्या ना रहे इसलिए नीचे रेत भी साफ सुथरी थी। इस दौरान डॉ ने गौमाता को माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया बीमार गौवंशो को गुड़ खिलाया।
रावत ने कहा जिले में अभी तक ऐसा बीमार वार्ड कहीं नहीं देखा जिसमें इतनी व्यवस्था हो। डॉ रावत ने पशुधन सहायक नितिन कुमार के कार्यशैली से प्रभावित होकर सम्मानित किया। संस्था का सभी गौभक्तो से निवेदन क्षेत्र में कहीं पर भी बीमार पीड़ित एवं दुघर्टनाग्रस्त गौवंशो को देखने पर गौरथ एम्बुलेंस नम्बर 7340114401 पर सुचित करें।
इस दौरान श्री सती माता गौ सेवा फाउंडेशन के संस्थापक गौ रक्षक अशोक राणेजा हिंगोला, कामधेनु सेना जिला उपाध्यक्ष कपिल सांवलिया, महादेव गौशाला समिति के प्रतिनिधि नरेंद्र कुमावत,दीपक सैन, राजु लखारा, लखन लखारा, मौजूद रहे।