फलोदी उपखण्ड खीचन सड़क मार्ग स्थित खसरा नंबर 188 के कब्जा सुदा भूखंडों पर बने कच्चे पक्के मकानों को अतिक्रमण का रूप देकर तोड़े जाने के विरोध में पिछले कई वर्षों से कब्जा धारक आंदोलन की राह पर चल रहे हैं ऐसे में तत्कालीन गहलोत सरकार से मांग करने के बाद अब वर्तमान में भजनलाल सरकार से खसरा नंबर 188 के प्रवासियों की मांग है कि उन्हें उनके तोड़े गए कच्चे और पक्के मकानों को पुनः निर्मित कर उन्हें पट्टे प्रदान कर राहत पहुंचाई जाय। आज विप्र सेना प्रदेश उपाध्यक्ष व राष्ट्रवादी विचारक सत्यनारायण जोशी ने फलोदी पहुंचकर जिला कलेक्टर हरजीलाल अटल को सौंपें गए ज्ञापन में बताया कि खसरा नंबर 188 के लोगों में जिले के किसी भी उपखंड या तहसील में कोई प्लॉट या मकान नहीं है यह भूमिहीन होने के चलते इनके कब्जा सूत 188 खसरा पर मकान निर्मित कर पट्टे उपलब्ध करवाने का श्रम करें। इस दौरान जोशी के साथ खसरा नंबर 188 के कब्जाधारक महिला पुरुष बड़ी संख्या में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम फलोदी जिला कलेक्टर अटल को ज्ञापन सोंपा।