फलोदी- पंचायत समिति फलोदी की करीब एक साल से भी अधिक समय बाद साधारण सभा की बैठक में हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पूर्व बैठक में लिए गए प्रस्तावों में फेर बदल के आरोप लगाए , वहीं इस बैठक में जनप्रतिनिधियों की बजाय उनके परिजन बैठक में उपस्थित नजर आए। जबकि उक्त बैठक एसडीएम डॉ अर्चना व्यास, विकास अधिकारी नारायण सुथार, प्रधान हाजी उमरदीन तथा उप प्रधान केशुराम विष्नोई की उपस्थिति में हो रही थी।
पंचायत समिति की साधारण बैठक सभागार में प्रधान हाजी उमरदीन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विकास अधिकारी नारायण सुथार ने पिछली बैठक जो 13 जनवरी 2023 यानी करीब 14 माह पूर्व में हुई थी की अनुपालना रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। इस पर सदन के सदस्य करनाराम विष्नोई खारा, सरपंच भेरूसिंह राजपुरोहित बावड़ी सहित सभी सदस्यों ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्तावों में हेर फेर के आरोप लगाए। सदस्यों के पुरजोर विरोध पर गत बैठक के तीन नम्बर एजेंडे को जिसमे पंचायत की भूमि को किराए पर दिए जाने का प्रस्ताव पारित बताया गया था को वापस खारिज किया गया।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य करनाराम विष्नोई खारा , सरपंच भेरूसिंह राजपुरोहित, सडपंच मोहम्मद अली, रहमतुल्ला आदि ने अपने अपने क्षेत्र में बिजली एवं पानी की समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत की ओर समस्या निवारण की मांग की। सदस्यों ने कई गांवों में नलकूप बन्द होने की शिकायत की ओर कहा कि आगे गर्मी का मौसम आ रहा है उससे पहले पानी की समुचित व्यवस्था करवाई जाए। करनाराम खारा ने मांग की ओर कहा कि फलोदी पंचायत की ओरण गौचर भूमि को वन विभाग को दिए जाने पर रोक की मांग कि जाये।
सरपंच भेरूसिंह ने वावड़ी गाव कज खसरा नम्बर 649 , 680, 369, 368, के अतिक्रमण हटाने तथा वहां पर ओरण भूमि पर भूमाफियों द्वारा कब्जा कर की जा रह खेती से मुक्त करवाया जाए।
बैठक में आये जनप्रतिनिधियों के परिजन – पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में एसडीएम डॉ अर्चना व्यास, विकास अधिकारी नारायण सुथार, प्रधान हाजी उमरदीन ओर उप प्रधान केशुराम विष्नोई तथा तहसीलदार डॉ भावना सांखला की उपस्थिती के बावजूद कई पंचायत समिति सदस्यों एवं सरपंचों के बजाय उनके परिजनो ने इस अहम बैठक में हिस्सा लिया और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई। इसमे से कुछ ने तो फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिए , जबकि कानून ये बड़ा अपराध माना जाता है।
पूर्वववर्ती बैठक के विनिश्चयों पर की गई कार्यवाही/अनुपालना रिपोर्ट पर चर्चा के बाद विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ,सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग आदि ने पालना रिपोर्ट पेश की। इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग में योजनावार आय व्यय का ब्यौरा पेश किया, प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवासों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवम सरपंच तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।