सरहद की रक्षा के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) सरहद पर रहने वालों का भी पूरा ख्याल रखती है। अपने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सरहद पर बसे ग्रामीणों को घरेलू सामान, बच्चों को खेलकूद के सामान, स्टडी मटेरियल आदि के साथ-साथ BSF युवाओं को फौज में भर्ती के लिए मोटिवेट भी करती है। इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल की 92वीं बटालियन की ओर से रायमला गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया।

भारत- पाक सीमा पर स्थित रायमला गांव की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शारीरिक व्यायाम (जिम) और खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कमांडेंट 92वीं बटालियन, संजय चौहान द्वारा रायमला गांव के भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षित युवाओं और गांव में स्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक और बच्चों की मौजूदगी में जिम का जरूरी सामान बांटा। उन्होंने जिम के लिए जरूरी 5KG के 2 डम्बल, 7.5KG के 2 डम्बल, 10KG के 2 हेक्सागोनल डम्बल, 5KG के 4 रबर प्लेट, 10KG के 4 रबर प्लेट, 2 भारोत्तोलन ‘बार, 8KG के 1 केटलबेल, 10KG के 1 केटलबेल और 10 डस्टबीन आदि भेंट किए।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे नागरिकों और स्टूडेंट्स को जागरूक करते हुए कमांडेंट संजय चौहान ने उन्हें अर्ध सैनिक बलों में भर्ती होने के लिए मोटिवेट किया | इसके अलावा उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो फौरन सीमा सुरक्षा बल को सूचित करें। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का सभी ग्रामीणों ने कमांडेंट व अन्य अधिकारियों ने 92वीं वाहिनी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, रायमला और कमल सागर शर्मा, उप कमांडेंट 92वीं बटालियन, संजय सिंह पंवार, उप कमांडेंट 92वीं बटालियन मौजूद रहे। कमांडेंट संजय चौहान ने सभी मौजूद लोगों का धन्यवाद किया और गांव वालों को आश्वासन दिया कि BSF हमेशा गांव की प्रगति और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस मौके पर करीब 150 ग्रामीण और बच्चे मौजूद रहे।

तनेराव सिंह
जैसलमेर