मिसिस यूनिवर्स आर्गनाइजेशन ने मिसेस इंडिया 2024 के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में जैसलमेर की ज्योति चौहान का चुनाव किया है। अब 29 से 1 अप्रैल के बीच ज्योति चौहान की जयपुर में क्राउनिंग होगी। ज्योति चौहान को एलिट मिसेस इंडिया की ब्रांड एम्बेसेडर चुने जाने के बाद उनको बधाई देने वालों की कतार लग गई है। दो बच्चो की मां ज्योति चौहान सरकारी टीचर है और जीवन में कुछ अलग करने और आगे बढ़ने के लिए जज्बा लेकर चल रही है।

ज्योति चौहान ने बताया कि बचपन से ही उसकी कविता और ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जाने की रुचि थी। अब पिछले एक साल से उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट आदि के फील्ड में जाने के लिए जिम आदि जॉइन किया और खुद को फिट रखने के प्रयास किए। स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ खुद को फिट रखने और मॉडलिंग आदि के लिए तैयारी कर रही है। एलिट मिसेस इंडिया के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया।

ऑनलाइन ऑडिशन से हुआ चयन, प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता संगठन है मिसिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन

सितंबर 2023 में ऑनलाइन ऑडिशन में 2 बार हिस्सा लिया। अपनी प्रतिभा के दम पर आखिरकार उनका चुनाव एलिट मिसेस इंडिया की ब्रांड अंबेसडर के तौर पर हाल ही में किया गया। खुद का चुनाव एलिट मिसेस इंडिया की ब्रांड अंबेसडर के रूप में होने पर ज्योति चौहान बहुत खुश है। वो अब इसी फील्ड में आगे जाकर महिलाओं के लिए काम करना चाहती है।
ज्योति चौहान ने बताया कि दिल्ली बेस्ड मिसिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन, भारत की एक प्रमुख सौंदर्य प्रतियोगिता संगठन, ने 2015 में ‘एलीट मिस इंडिया’ के रूप में अपनी पहली सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इसके बाद, 2016 में ‘एलीट मिसेस इंडिया’ के रूप में विवाहित महिलाओं के लिए एक और सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मिसिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि 2017 के बाद, इस प्रतियोगिता को बंद कर दिया गया था क्योंकि संगठन का मानना था कि एक प्रामाणिक संगठन के सभी ब्रांड को भारत सरकार से पंजीकृत होना चाहिए। ‘एलीट मिसेस इंडिया’ को पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया और फिर 2022 में भारत सरकार द्वारा पंजीकृत कर दिया गया।

ज्योति चौहान को एलीट मिसेस इंडिया 2024″ के लिए ब्रांड एम्बेसेडर चुना, जयपुर में होगी ब्रांड एम्बेस्डर्स की क्रॉनिंग

आर्गेनाइजेशन ने ‘एलीट मिसेस इंडिया’ को फिर से लॉन्च करने के लिए इस ब्रांड के ब्रांड एम्बेसेडर की खोज में पूरे भारत से विवाहित महिलाओं से पंजीकरण मांगा। उन सभी प्रतिस्पर्धियों के ऑनलाइन ऑडिशन के कई राउंड लिए गए और अंत में जैसलमेर, राजस्थान की ज्योति जी का प्रोफ़ाइल और उनकी सोच और महिलाओं के प्रति उनकी क्रियाशीलता को देखते हुए, उन्हें ‘एलीट मिसेस इंडिया 2024’ के लिए ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में घोषित किया गया है।
नरेश मदान ने बताया कि 29 से 1 अप्रैल में आयोजित होने जा रहे भव्य कार्यक्रम के दौरान ब्रांड एम्बेस्डर की क्रॉनिंग की जाएगी। इसके बाद “एलीट मिसेस इंडिया” प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए भारत भर से महिलाओं के आवेदन आएंगे और उनके चयन के लिए और प्रतियोगिता के प्रचार प्रसार के लिए ज्योति चौहान प्रयास करेगी।

तनेराव सिंह
जैसलमेर