तनेराव सिंह
जैसलमेर

जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर करीब 54 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल शिलान्यास किया। इस दौरान जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, मंत्री जोगाराम पटेल जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण एमएलए महंत प्रतापपूरी, मुख्य सचिव सुधांशु पंत समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 54 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस पैसे से जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन, कोच मेंटेनेंस डिपो, पिट लाइन आदि के काम होंगे। जैसलमेर के रेलवे स्टेशन का फिलहाल पुर्ननिर्माण हो रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार द्वारा जैसलमेर को सौगात देते हुए यहां वाशिंग लाइन व पिट लाइन की भी स्वीकृति दे दी गई है। इसमें जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर 54 करोड़ की लागत से बनने वाली वाशिंग लाइन व पिट लाइन का शिलान्यास और सोनू रेलवे स्टेशन पर 15 करोड़ से बने गति शक्ति कार्बोटर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।

इससे पहले जैसलमेर के लिए सीमित ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। अब रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण के साथ ही वाशिंग लाइन व पिट लाइन की बनने से यहां से दूरदराज की लंबी ट्रेनों की सीधी सुविधा मिल जाएगी। जैसलमेर फील्ड फायरिंग रेंज व सीमावर्ती जिला है। ऐसे में यहां सेना व बीएसएफ के जवानों का आवागमन रहता है। इसके साथ ही जैसलमेर पर्यटन नगरी है। हर साल लाखों की तादाद में सैलानी जैसलमेर भ्रमण पर आते है। इन लाइनों के बाद जैसलमेर से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे जवानों व सैलानियों के साथ आमजन को भी फायदा मिल सकेगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा जो शिलान्यास हुआ है वह प्रधानमंत्री जी की देन है 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस की सरकार आई उन्होंने विकास को लेकर कोई काम नहीं किया 2014 में सरकार बनते ही नरेंद्र मोदी की ने अपना काम करना शुरू किया। संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन वादों को हम पूरा कर रहे हैं जैसलमेर बाडमेर सीमावर्ती क्षेत्र है इसे जोड़कर के पर्यटन को बढ़ावा देंगे। आने वाले समय में जैसलमेर और बाड़मेर में पानी की कोई समस्या नहीं होगी पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहे हैं। पूर्व कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला करते हुए पेपर लीक की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार कार्य कर रही है। आए दिन कोई ना कोई पेपर लीक की घटना वाला गिरफ्तार हो रहा है वह जनता देख रही है। युवाओं के सपने को जिन्होंने चूर-चूर किया है उन्हें बक्सा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंच पर कहा अभी सरकार के पास 4 साल 9 महीने का वक्त है क्या-क्या करेंगे वह आप देखते जाइए एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा।