लघु दस्ताकर एवं हस्तशिपियों को प्रोत्साहन एवं मंच उपलब्ध कराने हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जैसलमेर के परिसर में 02 व 03 मार्च 2024 को दो दिवसीय लघु दस्तकार एवं हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया, जिसका समापन रविवार को हुआ। मेले का शुभारम्भ हेमाराम जरमल, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जैसलमेर के द्वारा किया गया।
इस मेले में विभिन्न उत्पादों की 25 स्टॉल लगाई गई। जिसमें ग्राम थाट, गोमट, कनोई, पेाकरण व बाडमेर के लघु दस्ताकर एवं हस्तशिपियों ने भाग लिया। इस मेले में लघु दस्तकार व हस्तशिल्पियों के व्यवसाय जैसे-उंटनी के दुध के उत्पाद जैसे आइसक्रीम, बिस्किट, दूध, साबून इत्यादि, हैण्ड एम्ब्रोयडरी व एप्लिक वर्क के उत्पाद-डायरी, ज्वेलरी बॉक्स, पेन स्टेन्ड, पेपर बॉक्स इत्यादि, पट्टू, सॉल, दुपट्टा, स्टॉल, कुशन कवर, टेबलकवर, बेग, कुर्ता, साड़ी, चमड़े के उत्पाद-पर्स, बेग, बेल्ट, पीले/ हाबुर पत्थर से निर्मित- पेपरवेट, गिलास, चकला, कटोरी, गमला, पेन स्टैंड इत्यादि एवं मुख्य आकर्षण विश्व प्रसिद्ध पोकरण पोटरी व टेराकोटा के उत्पाद एवं टेराकोटा ज्वेलरी आदि की स्टॉले लगाई गई।
मेले के संबंध में महा प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्रीमति संतोष कुमारी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से लघु दस्ताकर एवं हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन व एक मंच प्राप्त होगा, जिससे इस कला को लोगों तक पहुचाया जा सके। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के आयोजन बड़े स्तर पर करने का भी प्रयास किया जायेगा। सांयकाल में मेले में अलगोजा वादक तगाराम, कामयचा वादक हाकिम खां व जलाल खां एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य लोगों नें उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
मेले के उद्घाटन में अशोक गोयल, पूर्व सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, जुगल बोहरा, सचिव पत्थर मिनरल व्यापार संघ, लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, सचिव हैण्डीक्राफ्ट एशोशिएशन, प्रेमचंद राठौड, जिला प्रभारी, खादी बोर्ड बाड़मेर, लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष उमाशंकर, युवा उद्यमी प्रतीश चांडक एवं दिल्ली तथा अन्य स्थानों से पधारे व्यवसायी उपस्थित रहे। इस मेले में आने वाले विभिन्न लघु दस्ताकर एवं हस्तशिपियों को प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित कर इस मेले का समापन किया।