सोसायटी एक्ट के तहत नए खोले गए सभी कालेजों का सरकारीकरण करते हुए अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरो को करें बहाल- एसएफआई
फलोदी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया SFI के जिला सहसंयोजक लोकेश गर्ग ने बताया कि अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसरो को हटाया गया है उनको बहाल करने और सोसायटी एक्ट के तहत नए खोले गए सभी कोलेजो का सरकारीकरण करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जिला संयोजक गोपाल शेखासर ने कहा कि राजस्थान में नए खोले गए 310 कॉलेज में 1059 अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर को जिस प्रकार से सरकार ने हटाया है,वह विद्यार्थी विरोधी आदेश हैं जहां एक तरफ यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो की सेमेस्टर परीक्षा के बाद अभी कक्षाएं शुरू हुई है वो विद्यार्थी अब कहा जाए,सुचारू रूप से शिक्षण कार्य हेतु हटाए गए अस्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से सभी को बहाल किया जावे तथा नई भर्तियां तुरंत से निकालते हुए स्थाई व्याख्याताओं की व्यवस्था की जावे,सरकार जिले में जहाँ कही भी नए महाविद्यालयों में विधा संबल के तहत व्याख्याता लगाए गए थे इन्हें कल आदेश निकालकर हटा दिया गया है ऐसे में नए महाविद्यालयों के विधार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं, सरकार उस आदेश को वापस ले एवं नए खोले गए सभी कॉलेजों को सोसायटी एक्ट से हटाकर सभी कॉलेजों का सरकारीकरण किया जावे तथा स्थायी रूप से व्याख्याताओ का प्रावधान करे, व नई भर्ती की घोषणा करें.!
अन्यथा छात्र संगठन SFI आन्दोलनात्मक कदम उठाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होंगी
इस दौरान एसएफआई जिला संयोजक गोपाल शेखासर, जिला सहसंयोजक महेंद्र कुमार, सचिन भाटिया, सुखदेव सेजावत, सदाम हुसैन, साथ में उपस्थित रहे।