देश की सभी केंद्रीय यूनिवर्सिटी, ज्यादातर स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को फिर से बढ़ा दिया गया है. अब स्टूडेंट्स 05 अप्रैल, 2024 तक एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in/CUET-UG/ पर सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी (CUET UG 2024 Date). 12वीं के बाद होने वाला यह एंट्रेंस एग्जाम यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित किया जाता है. इसकी जिम्मेदारी एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास रहती है (NTA Exams). हर साल इस एंट्रेंस एग्जाम में लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. अगर आप किसी भी वजह से अभी तक एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं तो जानिए कब तक कर सकते हैं और कैसे.
CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए कब तक आवेदन करें?
सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को कई बार बढ़ाया जा चुका है. पहले अभ्यर्थियों को 26 मार्च, 2024 तक आवेदन करने का समय दिया गया था. फिर इसे बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया और अब 05 अप्रैल, 2024 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन पत्र भरना होगा. सीयूईटी परीक्षा के लिए 05 अप्रैल, 2024 को रात में 09.50 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यूजीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी है. उसमें स्पष्ट लिखा है कि उम्मीदवारों और स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट के कारण यह फैसला लिया गया है. दरअसल, कई स्टूडेंट्स सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्रेशन कर पाने में असमर्थ थे. फीस भरते समय भी कुछ टेक्निकल समस्या आने की बात बताई गई. इन्हीं सब वजहों से सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए निम्न स्टेप्ट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे CUET UG 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
3- वहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
4- सीयूईटी यूजी आवेदन फीस भरकर सबमिट करें.
5- सीयूईटी यूजी 2024 आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.