पाकिस्तान क्रिकेट में आगामी टी20 विश्व कप से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छीनकर बाबर आजम को दे दी गई है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को बाबर आजम को लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कमान सौंपे जाने की घोषणा की. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने बाबर की जगह मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने का समर्थन किया.

शाहिद अफरीदी ने एक्स पर लिखा,” मैं चयन समिति में बेहद अनुभवी क्रिकेटरों के फैसले से हैरान हूं. मेरा अब भी मानना है कि अगर बदलाव ज़रूरी था तो मोहम्मद रिज़वान सबसे अच्छा विकल्प थे. लेकिन चूंकि अब फैसला हो गया है तो मैं पाकिस्तान की टीम और बाबर आजम को अपना पूरा समर्थन और शुभकामनाएं देता हूं.”

बता दें कि मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच में कप्तानी की है. उन्होंने अब तक टी20 या वनडे में कप्तानी नहीं की है. साल 2022 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी. लेकिन उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था. देखना होगा कि इस साल एक बार फिर बाबर की कप्तानी में टीम कैसा परफॉर्म करती है.