देशनोक नगरपालिका में लंबे समय से रिक्त चल रहे JEN AEN ईओ के पद पर अतिरिक्त चार्ज चलते कस्बे के विकास कार्य व रोजमर्रा के से काम महीनों से ठप पड़े हैं। ऐसे में आमजन को परेशानियों का सामना की करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार JEN का पद करीब एक साल से अधिक समय से भी पद रिक्त है 22 फरवरी 2023 को निवर्तमान JEN को कार्यमुक्त हो गए थे उसके बाद से नोखा नगर पालिका के JEN के पास अतिरिक्त चार्ज था अब उनका भी स्थानांतरण अन्यत्र होने पर पिछले 1 महीने से पद रिक्त है । वही AEN का पद 31 अगस्त 2023 को रिटायरमेंट होने से पद रिक्त है AEN का भी अतिरिक्त चार्ज नोखा नगरपालिका AEN के पास है। अधिशासी अधिकारी का भी पद 15 दिनों से ज्यादा समय से रिक्त है, अधिशासी अधिकारी का नोखा तबादला होने पर पद रिक्त हो गया था । बाद में नोखा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया गया ।
रिक्त पद व अतिरिक्त चार्ज से आमजन के साथ साथ जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि, पालिकाध्यक्ष व पार्षदों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ड पार्षदों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अन्य कार्यो का निस्तारण नही हो रहा है । अनेक प्रशासनिक कार्यो के लिए भी लोग लगा रहे नगरपालिका के चक्कर । वहीँ विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। अभियंताओं के रिक्त पद भरने को लेकर पालिकाध्यक्ष स्थानीय से जयपुर तक अनेकों बार मंत्रियों अधिकारियों से मांग कर चुके है। लेकिन रिक्त पद भरने के नाम पर आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।
ये होती है जिम्मेदारी
शहर विकास के प्रस्ताव तैयार करने, बोर्ड बैठक में इन्हें स्वीकृत करवाने, सरकार से बजट आवंटित करवाने, स्वीकृत कार्यों को करवाने, कार्य की मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने आदि अभियंताओं की जिम्मेदारी होती है।